बीकानेरNidarIndia.com साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बीकानेर के मोहल्ला व्यापारियान में रहने वाले मंजूर अली का है। जिनके फोन पर 11 सितंबर को रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, उसने बोला आपकी योनो एप की आईडी बंद है, शुरू करने के लिए आपके मोबाइल ओटीपी नम्बर आए है, परिवादी ने जब उसे ओटीपी बताया तो उसके एसबीआई बैंक खाते से10 लाख42 हजार रुपए निकल गए। इस आश्य की शिकायत पीडि़त मंजूर अली ने 12 सितंबर रात को दर्ज कराई थी और 14 सितंबर को सेल ने मामला सुलझाते हुए उन्हें राशि रिफंड करवाई है।
मंजूर अली ने बीकानेर पुलिस की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल में हेल्पलाइन नम्बरों पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें सीआरसी टीम सदस्य प्रदीप, सत्यनारायण, सुशीला की ओर से तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए बैंक ट्रांजेक्शन व यूपीआई ट्रांजेक्शन ट्रेस किया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नोयडा ऑफिसर से सम्पर्क किया। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बिरेन्द्र सिंह (जांच एवं निगरानी) स्थानीय प्रधान कार्यालय, जयपुर व उनकी टीम अंशुल शर्मा, सुरेश शर्मा से समन्वय कर त्वरित कार्रवाई करके परिवादी मंजूर अली के अकाउंट में १० लाख ४२ हजार रुपए रिफंड करावाए। इसके बाद परिवादी के मोबाइल पर रुपए रिफंड आने का मैसेज आ गया, तब मंजूर अली ने परिवार सहित साइबर सेल कार्यालय पहुंचर पुलिस का आभार जताया।