राजस्थान : कृषि आदान विक्रेता को दिया प्रशिक्षण, 12 सप्ताह का था कोर्स, 38  लोगों ने लिया भाग, देखें वीडियो...... - Nidar India

राजस्थान : कृषि आदान विक्रेता को दिया प्रशिक्षण, 12 सप्ताह का था कोर्स, 38  लोगों ने लिया भाग, देखें वीडियो……

बीकानेरNidarIndia.com कृषि आदान विक्रेताओं को पारंगत करने के उद्देश्य से राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र की ओर से प्रशिक्षण दिया।

कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रिय निदेशक डॉ.एस.आर यादव ने बताया कि इसमें जिले ३८ कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। इनको लिखित कोर्स के साथ व्यवहारिक ज्ञान कराने के लिए फिल्ड में (खेतों) ले जाकर भी प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को प्रशिक्षण कोर्स के समापन पर जयपुर से आए कृषि उप निदेशक डॉ.के.के.मंगल ने कीटनाशक विक्रेताओं से संवाद किया, उन्हें बारिकी से इस प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताया। साथ ही कृषि विभाग निदेशालय जयपुर से आई मैनेजर उत्पादन योगिता गुप्ता ने भी प्रशिक्षण समाप्ति पर विक्रेताओं को संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक इंद्र मोहन वर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे। यह देसी कोर्स की तर्ज पर ही श्याम संस्थान दुर्गापुरा के माध्यम से राज्य में स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र में 12 सप्ताह के पेस्टीसाइड मेनेजमेन्ट सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया था।

भारत सरकार की योजना…

काश्तकारों और कृषि आदान विक्रेताओं को विकसित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने इस तरह के कोर्स शुरू किए है। इसमें कृषि आदान विक्रेताओं को १२ सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें कृषि विषय विशेषज्ञ इनका मार्गदर्शन करते हैं। कृषि स्नातक, विज्ञान स्नातक, एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ-साथ 12 सप्ताह के कोर्स (सप्ताह में एक दिन) को भी मान्यता दी गई है। यह कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, राष्ट्रीय कृषि प्रबन्ध संस्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत राज संस्थान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान, हैदराबाद, राज्य कृषि प्रबन्धन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र अथवा राज्य अनुसंधानों अथवा सरकार की ओर समान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविद्यालय और संस्थानों पर सप्ताह में एक बार कक्षाओं सहित प्रति सप्ताह प्रतिदिन 12 सप्ताह की अवधि के लिए कीटनाशी प्रबन्धन में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम करा जाता है।
वर्तमान में मैनेज हैदराबाद की ओर से राज्य सहित सम्पूर्ण देश में देश कोर्स करवाया जा रहा है। जो कृषि तकनीकी के साथ-साथ सभी कृषि आदानों के लाइलेंस के लिए मान्य है।

श्याम संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर की ओर से मैनेज हैदराबाद के सुपरविजन में राजस्थान राज्य में विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि महाविद्यालय, कृषि अनुसंधान केन्द्र, परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालयों पर एक वर्षीय डिप्लोमा (देसी) कोर्स चलाया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में 1680 विक्रेता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *