बीकानेरNidarIndia.com आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के रत्ताणी चौक स्थित आवास पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी हर्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी.कल्ला, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की मौजूदगी में झंडारोहण किया। शिक्षा मंत्री ने शॉल ओढ़ाकर हर्ष का सम्मान किया और अधिकारियों ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सात जिलों के 12 स्वतंत्रता सेनानियों के आवास पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि गोवा मुक्ति आंदोलन में हर्ष ने स्व. मुरलीधर व्यास के नेतृत्व में प्रभावी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने कई यातनाएं सही। इस आंदोलन में हर्ष के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे देशभक्तों के प्रति प्रत्येक मन में श्रद्धा के भाव हो और आने वाली पीढिय़ां इसे याद रखें, इसके मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
झंडारोहण के दौरान राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और बैंड की सुमधुर स्वरलहरियों के बीच भारत माता का जयघोष होता रहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, एमजीएसयू के उप कुलसचिव डॉ. बि_ल बिस्सा, श्रीलाल व्यास, सुरेन्द्र व्यास सहित स्वतंत्रता सेनानी हर्ष के परिजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे।