राजस्थान : बारिश के बाद अब बीमारियां फैलने की बढ़ी आशंका, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, एक माह तक डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान... - Nidar India

राजस्थान : बारिश के बाद अब बीमारियां फैलने की बढ़ी आशंका, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, एक माह तक डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान…

बीकानेरNidarIndia.com जिले में भारी बारिश के बाद अब मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। जिले में अब डेंगू मलेरिया के विरुद्ध महा अभियान चलाया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य केंद्रों से अधिकारियों कार्मिकों को एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण देकर समस्त विद्यालयों और कार्यालयों में जागरूकता व एंटी लारवा एंटी मॉस्किटो गतिविधियों का महा आयोजन किया जाएगा।

अभियान को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों की बैठक रखी गई थी। इसमें जयपुर से आए राज्य नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ रोमेल सिंह ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा नियमित टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। डॉ सिंह ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 का निरीक्षण व मूल्यांकन भी किया गया।

सीएमएचओ डॉ.एम.अबरार पंवार ने अतिवृष्टि के चलते समय रहते मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने प्रत्येक यूपीएचसी मे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी फंड की सहायता से गम्बूसिया मछलियों की हैचरी तैयार करने, अधिकाधिक मलेरिया स्लाइड बनाने, एम एल ओ, टेमीफोस, बीटीआई इत्यादि का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।

डॉ.अनिल वर्मा ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को एंटी लारवा और एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। आरसीएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में चल रहे कोविड टीकाकरण की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने प्रस्तावित मिशन अगेंस्ट डेंगू अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ.अनुरोध तिवारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *