बीकानेरNidarIndia.com ऑटो चालकों की शुक्रवार को सुबह सांकेतिक हड़ताल रही। दिनभर ऑटो चालक हड़ताल पर रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
शाम करीब चार बजे ऑटो यूनियन के पदाधिारियों और संभागीय आयुक्त की बैठक हुई, इस दौरान हुई वार्ता के बाद यूनियन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। भारतीय राष्ट्रीय ऑटो डाइवर यूनियन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत किराड़ू ने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ वार्ता में यह निर्णय हुआ है कि सभी ऑटो चालक वर्दी में रहेंगे, ऑटो में चालक नाम, मोबाइल नम्बर, पुलिस हेल्प लाइन नम्बर अंकित करने होंगे, इस पर सहमति बनी। साथ ही निर्धारित स्टैण्ड पर ऑटो खड़े करने की बात भी कही गई।
वार्ता में हेमंत किराड़ू, यूधिष्ठर भाटी, समीर खान, नीरज पेड़ीवाल, साबिर अली, निजामुद्दीन, उमेश चौधरी आदि शामिल हुए। इंटक के हेमंत किराड़ू ने कहा कि हड़ताल से जनता को जो परेशानी हुई उसके लिए माफी चाहते हैं। किराड़ू ने प्रशासन से बीकानेर में सिटी बसें शुरू कराने की मांग भी उठाई। बीकानेर सरीखे शहर में सिटी बसें नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।