बीकानेरNidarIndia.com श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी का वार्षिक मेला सावन शुक्ला दशमी रविवार को भरेगा। इस अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव का स्वर्ण आभूषणों से भव्य शृंगार किया जाएगा।
आयोजन समिति महोत्सव के कन्हैयालाल पंवार के अनुसार सुबह पांच बजे स्वामी विमर्शानन्दगिरि महाराज विशेष पूजन करेंगे। वहीं मंदिर सुबह 5:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। मेले के लिए मन्दिर और परिसर को झण्डियों, रंग बिरंगी रोशनियों से सजावट की गई है। इस अवसर पर ब्रह्मलीन अधिष्ठाताओं के समाधि मन्दिर में भी विषेश अर्चना-पूजा की जाएगी। कोराना के कारण बीते दो साल तक शिवबाड़ी मेला नहीं भरा।
रहेगी अलग से व्यवस्था…
मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी, साईकल, दुपहिया वाहन और जूता स्टेण्ड की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। महिला और बच्चों के दर्शन की अलग से व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा का पुख्ता बन्दोबस्त किया गया है।
जैन मंदिर में भी भरेगा मेला…
इसी दिन श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर के सामने स्थित पार्श्वनाथ जैन मन्दिर में भी मेला भरेगा। झांकी भी निकाली जाएगी।