बीकानेरNidarIndia.com नोखा कस्बे में फिरौती मांगने का एक ओर मामला सामने आया है। हलांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज दो घंटे में ही फिरौती की मांग करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया।
नोखा पुलिस के अनुसार शुक्रवार कापे वार्ड 43 निवासी रामलाल रामावत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर गुरुवार को करीब पौने एक बजे विदेशी नम्बरों से व्हाटसअप के जरिए मैसेज आया कि यदि शाम 5 बजे तक तीन पेटी(तीन लाख रुपए) पहुंचा देना, उसका समय और लोकेशन बता दी जाएगी, नहीं तो विकास का ध्यान रख लेना। रामवात ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र विकास वर्तमान में बीकानेर में अपने ननिहाल रहकर पढ़ाई कर रहा है।
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल से डिटेल निकलवाकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, अधीक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद साइबर सैल की मदद से नम्बरों को ट्रेस कर, इस मामले में आरोपी हिम्मटसर निवासी उत्तम रामवत को गिरफ्तार किया गया है।