शिक्षा : वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए, इस संगठन ने उठाई मांग... - Nidar India

शिक्षा : वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए, इस संगठन ने उठाई मांग…

बीकानेरNidarIndia.com राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण सहित शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर रोष जताया है।

संगठन इसके लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आंदोलन के द्वितीय चरण में संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा और संगठन के प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

इसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि वेतन को लेकर चल रही विसंगतियों को दूर किया जाए। साथ ही समान काम समान वेतन की नीति लागू कर पूर्व के वेतनमान में उत्पन्न विसंगतियों का निराकरण करने, पारदर्शी स्थाई शिक्षक स्थानांतरण नीति नियम जारी करना, तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और व्याख्याताओं की वेतन विसंगतियों को दूर करना, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति आरपीएससी के माध्यम से अलग कैडर बनाकर करना, विद्यार्थी हित में शिक्षा सेवा नियम 2021 जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर में समान विषयों के शिक्षकों को पदोन्नति किया जाए।

अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुसार विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात कक्षा कक्ष वार किया जाए,समग्र शिक्षा अभियान का मुख्यालय बीकानेर करने सहित मांगे रखी गई। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष जयप्रकाश कस्बा, बीकानेर शहर अध्यक्ष अजय भाटी, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, कोलायत तहसील अध्यक्ष रामरतन उपाध्याय,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, प्रांतीय प्रतिनिधि मोहम्मद इलियास जोइया, बीकानेर शहर उपाध्यक्ष गौतम जाजड़ा, खाजूवाला तहसील सभाध्यक्ष राजकुमार ओझा आदि शिक्षक नेता शामिल थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *