राजस्थान : बीकानेर में सोमवार को रहेगी साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती, आधा शहर होगा प्रभावित... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर में सोमवार को रहेगी साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती, आधा शहर होगा प्रभावित…

बीकानेर Nidarindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से सागर रोड स्थित 22० केवी सब स्टेशन पर सोमवार को रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 6 से 9:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागनेचीजी बाजार व स्कीम, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी सेक्टर 7, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सांई बाबा मंदिर, करनी नगर, सेक्टर-6, 7, पीबीएम हास्पिटल, मेडिकल कॉलेज, नेत्र चिकित्यालय, अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली, मारवाड अस्पताल, डीआरएम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेलवे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, डयूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, रथ खाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, धोबी धोरा, एसबीआई बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नं.8. सर्किट हाउस, तीर्थभं, नगर निगम, मेहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भरत पैट्रोल पम्प, महरानी स्कूल,

आकाशवाणी, वाटर वर्क्स, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, केला माता, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्पलेक्स, दूध डेयरी, राजपूत हॉस्टल, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, पुरानी कचहरी, सादुल क्लब, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10 वीं बटालियन, जलदाय विभाग कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करनी नगर सेक्टर एबीसी, करणी नगर सेक्टर डी. ई., आरएसी कॉलोनी, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, एसीबी, एस. बी.बी.जे बैंक, दूरदर्शन, कैलाश पूरी कॉलोनी, नरेन्द्र भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, शिक्षा निदेशालय, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल, इन्दा कॉलोनी एफसीआई गोदाम,

भूट्टों का कुआं इन्द्रा कॉलोनी, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भट्टा, नैनों की मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे, कसाइयों का मौहल्ला, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आर. केपुरम, हिम्मतसर गांव, हिममतसर एग्रीक्लचर, रायसर एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, मेघवालों का मौहल्ला, रिड़मलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, पबाजगिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी,बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवारसर कुआं,

महिला मण्डल स्कूल, केसरदेसर कुआं के पास, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, जेएनवी सेक्टर 5.6. डीपीएस, तिलक नगर, वैशालीपुरम, 220 केवी जीएसएस द्वारकापुरी, फीडर नं.1, जयपूर रोड, मण्डा कॉलोनी, राज नगर देव नगर, एलआईसी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 6,7,8, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, भैरूंजी की गली, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ़ किला चौतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एनएच 89, हनुमान मंदिर

वरसिंहसर बाईपास, दादाबाड़ी मंदिर, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागीनाडा, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, पुश चिकित्सालय, बांद्रा बास, पंचमुखा, हरिजन बस्ती, स्तन, खजांची भवन, चौपडा कटला आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

यहां ढाई घंटे बंद रहेगी…

बीकेईएसएल की ओर से लाइनों के नजदीक आई हुई पेड़ों की टहनियों को हटाने के लिए सोमवार को सुबह 06:30 बजे से 09:00 बजे तक रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, राजीव नगर, चुना भट्टा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *