क्राइम : ढाणियों में चोरियां करते थे, सोना-चांदी जोधपुर सहित अन्य शहरों में बेच देते, बज्जू पुलिस ने नकबजनी गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार... - Nidar India

क्राइम : ढाणियों में चोरियां करते थे, सोना-चांदी जोधपुर सहित अन्य शहरों में बेच देते, बज्जू पुलिस ने नकबजनी गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…

बीकानेर Nidarindia.com जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। बेधड़क होकर चोर लोगों की पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चोरों का उत्पात चल रहा है। नकबजनी की एक गैंग को बज्जू थाना पुलिस ने गिरफ्त में लिया है, जिन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बज्जू पुलिस के अनुसार गौड के चक 14 जीआरएम निवासी हंसराज बिश्नोई ने इस संबंध में 19अप्रेल को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके जरिए बताया गया था कि उसकी ढाणी से दो सुटकेश चोरी हो गए थे, इसमें  करीब 20 भरी सोना, 25 भरी चांदी और 40 हजार रुपए नकदी थे, जो अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अनुसंधान शुरू किया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वृताधिकारी कोलायत अरविन्द बिश्नोई आरपीएस के सुपरविजन में भूपसिंह पु.नि. थानाधिकारी बज्जू के नेतृत्व में टीमों को गठित कर घटनास्थल से सम्बंधित संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल हासिल कर विश्लेषण किया गया।

अज्ञात आरोपियों के आने-जाने के रूट चिन्हीत करने के लिए भारतामाला हाईवे पर के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद सम्पर्ण डाटा तैयार कर इस वारदात में शामिल जोधपुर की लोहावट तहसील निवासी जालाराम(२२), फलौदी निवासी दुर्गेश (२१), मलार रोड फलौदी निवासी प्रेम उर्फ पेमाराम मेघवाल(२२), लोहावट निवासी टीकमचंद मेघवाल(२०) को प्रोडेक्स वारंट पर गिरफ्तार किया गया।

कबुल की वारदातें…

पकड़े गए आरोपियों ने भारतमाला रोड पर हसंराज बिश्नोई की ढाणी व दो अन्य ढाणियों में चोरी करना स्वीकार किया है, साथ ही चोरी का माल बाप, फलौदी, लोहावट व जोधपुर के सुनारों को बेचना स्वीकार किया है।

नशे की है लत…

पुलिस की अब तक की पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गाराम व जालाराम भील स्मैक, एमडी व शराब का नशा करने के आदी है। दुगेश के बोलेरो गाड़ी है आपैर जालाराम के पास कैम्पर गाड़ी है, यह दोनों शाम के समय अपने साथियों को अपने पास बुलाते हैं उन्हें नशा करवाते, होटलों में खाना खिलाते हंै। उसके बाद यह लोग रात के समय नशे की हालात में अपनी गाड़ी लेकर हाईवे पर निकलते है। हाईवे के नजदीक वाली ढाणी के थोड़ी दूरी पर दुर्गेश व जालाराम गाडी से उतरकर पैदल-पैदल ढाणी में जाकर पहले रैंकी करते है, उसके बाद दुर्गेश मकान, ढाणी के अन्दर घुसता है, जालाराम बाहर खड़ा होकर निगरानी रखता है। इनके बाकी साथी गाड़ी लेकर सड़क पर धीरे-धी आगे पीछे चलते रहते हंै। जैसी ही इनको कोई सुटकेश, संदूक मिलता है, उसे उठाकर ढाणी से थोड़ी दूरी पर लाकर ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जैवरात और नकदी निकालकर अपने साथियों के साथ फरार हो जाते हैं।

तयशुदा सुनारों को बेचते है…

चोरी किए हुए माल को पहले से तयशुदा सुनार को बेच देते है। सुनार उसी समय गहनों को गला कर बट्टी, सिल्ली बना देता है। इसमें जो भी पैसे मिलता है, उसे बराबर हिस्सों में बांट लेते है।

शातिर है अपराधी…

पुलिस के अनुसार यह नबकजनी के शातिर अपराधी हैं। इस गैंग ने बज्जू, कोलायत, बाप, फलौदी, औसियां, लोहावट में कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने इसे स्वीकार किया है। पुलिस की जांच जारी है।

इस टीम ने दिखाई सक्रियता…

पुलिस की टीम में अरविन्द कुमार वृताधिकारी कोलायत के नेतृत्व में भूपसिंह पु.नि. थानाधिकारी बज्जू, वीरेन्द्र ङ्क्षसह, बीरबलराम, साइबर सैल के दीपक कुमार, बजरंग यादव मोब्बताराम, हीरालाल, लालाराम का योगदान रहा।

इस चोरी के आरोपी पहुंच से दूर…

जिला मुख्यालय बीकानेर में शिक्षा मंत्री के भतीजे नरेन्द्र कल्ला के मकान में छह जुलाई को हुई चोरी के आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं मिला है। लाखों की चोरी पर हाथ साफ करने आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *