राजस्थान : बीकानेर के  शहर काजी होंगे हाफिज-ओ-कारी शहनावज हुसैन, हुई दस्तारबंदी... - Nidar India

राजस्थान : बीकानेर के  शहर काजी होंगे हाफिज-ओ-कारी शहनावज हुसैन, हुई दस्तारबंदी…

बीकानेरNidarindia.comशहर काजी मरहूम हाजी मुस्ताक अहमद की कुल की फातिहा व दस्तारबंदी शुक्रवार को आचार्यों की घाटी स्थित चडवो के चौक में हुई।

कुल की फातिहा में कलमा शहादत, दरूदे पाक, कुरान ख्वानी करके मरहूम को इसाले सवाब पहुंचाया गया। इसके बाद परंपरागत तरीके से बीकानेर शहर की तमाम उलमा-ए- किराम की मौजूदगी में शहर काजी की दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें शाही इमाम शहर काजी हाफिज -ओ-कारी शाहनवाज हुसैन की दस्तारबंदी हुई। जुभा पहनाया गया शाही इमाम शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने दस्तार बंदी के बाद कहा कि वो इस्लामिक कानून के तहत अपनी जिंदगी गुजारने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही कहा कि बीकानेर के मुसमानों को जब कभी भी, जहां उनकी खिदमत की जरूरत होगी, तो वे वहां हाजिर रहने का प्रयास करेंगे।

शराई मसाईल में वो तमाम उलमा-ए-किराम से सलाह-मशविरा लेने की अधिकाधिक कोशिश करते रहेंगे। शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने सलातो सलाम के बाद दुआएं खैर की। इस मौके पर बीकानेर शहर के मौलाना अब्दुल वाहिद अशर्फी मौलाना,नसीरुद्दीन मौलाना नौशाद, मौलाना इकरामुद्दीन मुफ्ती, जुन्नु रेन मुफ्ती जमील साहब, हाफिज फरमान अली, हाफिज मुनीर अहमद, कारी मोहम्मद असगर पेश इमाम जामा मस्जिद सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सलीम सोढा, डॉ मिर्जा हैदर बैग ,अनवर अजमेरी अनवर उस्ता,हनीफ उस्ता आदि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मकसूद अहमद के अनुसार शाही इमाम, शहर काजी मरहूम हाजी मुस्ताक अहमद के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। सीएम ने शोक संदेश का पत्र भेजा है। इसके जरिए उन्होंने संवेदना जताते हुए कहा है कि उनकी खिदमात को हमेशा याद किया जाएगा, इस दुखद घड़ी में परवरदिगार दिवंगत मुस्ताक अहमद के परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं शिक्षा मंत्री राजस्थान डॉक्टर बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी फोन करके शोक प्रकट किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *