बीकानेरNidarindia.com बीकानेर के शाही इमाम शहर काजी हाजी मुस्ताक अहमद का कल देर रात को निधन हो गया।
वे आठवीं पीढ़ी से बीकानेर शहर के शाही इमाम रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मकसूद अहमद के अनुसार शहर काजी मुस्ताक अहमद के पुत्र हाफिज-ओ-कारी शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी थी कि उनके पिता शाही इमाम शहर काजी हाजी मुस्ताक अहमद को कल देर रात सवा 12बजे दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
शाही इमाम का जनाजा आज दोपहर 2:30 बजे चडवो की मस्जिद आचार्य की घाटी से उठाया जाएगा। उनके जनाजे की नमाज नया शहर थाने के समीप स्थित बडी ईदगाह में अदा की जाएगी। शाही इमाम को गजनेर रोड स्थित बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
Post Views: 95