रेलवे : यात्रियों के लिए खुश खबरी! अब ट्रेन से कर सकेंगे प्रभू राम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों का भ्रमण, 24 अगस्त से शुरू होगी रामायण यात्रा ट्रेन... - Nidar India

रेलवे : यात्रियों के लिए खुश खबरी! अब ट्रेन से कर सकेंगे प्रभू राम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों का भ्रमण, 24 अगस्त से शुरू होगी रामायण यात्रा ट्रेन…

बीकानेरNidarindia.com यात्रियों के लिए खुश खबरी! अब प्रभू श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण वो एक साथ कर सकेंगे। रेलवे इसके लिए ‘रामायण यात्राÓ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जून माह मे श्री रामायण यात्रा के लिए चलायी गई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए , इस टूर का पुन: संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी इस ट्रेन को 24 अगस्त से दोबारा चलाएगा।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक, पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत के विविधताओं से भरपूर धार्मिक और विरासत स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम का दर्शन करया जाएगा। यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसकी अवधि को 18 दिनों से बढ़ाकर 20 दिनों तक कर दिया गया है।

होगी पूर्णातया वातानुकुलित…

इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। इस 20 दिनों की यात्रा के लिए 73,500 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है। साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

किस्तों में कर सकेंगे भुगतान…

यात्रियों की सुविधा के लिए किराए की कुल राशि को एक साथ न देकर 2 वर्ष की अवधि में भी भुगतान किया जा सकता है। सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

दिल्ली से 25 को होगी शुरू…

यह यात्रा 24 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग से शाम को रवाना होगी । इस ट्रैन में जयपुर या किसी भी सम्भागीय मुख्यालय से जाने वाले यात्रियों की संख्या 100 होने पर, यात्रियों के लिए दिल्ली तक आने जाने की की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से अनुरोध पर की जा सकती है ।

यह रहेगा तीर्थ स्थलों का वितरण…

धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन
-25 अगस्त अयोध्या, रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर।
-26 अगस्त नंदीग्राम भरत मंदिर और भरतकुंड।
-27 अगस्त जनकपुर जनक मंदिर, सीता-राम विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड।
-28 अगस्त सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर।
-29 अगस्त बक्सर रामरेखा घाट, गंगा स्नान, रामेश्वरनाथ मंदिर।
-30 अगस्त वाराणसी तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर।
-31 अगस्त सीता समाहित स्थल सीता माता मंदिर।
-01 सितंबर प्रयागराज भारद्वाज आश्रम, गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर।
01 सितंबर श्रृंगवेरपुर श्रृंगी ऋषि समाधी, राम चौरा।
02 सितंबर चित्रकूट गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
04 सितंबर नासिक त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर।
06 सितंबर हम्पी अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर।
08 सितंबर रामेश्वरम रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, धनुष्कोडी।
09 सितंबर कांचीपुरम विष्णु कांची मंदिर, शिव कांची, कामाक्षी अमन टेम्पल।
10 सितंबर भद्राचलम भद्राचलम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं । इस पैकेज की बुकिंग संबंधित सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा जयपुर बनीपार्क में स्थित आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय से भी ली जा सकती है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *