राजस्थान : पुष्करणा दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन... - Nidar India

राजस्थान : पुष्करणा दिवस समारोह के पोस्टर का विमोचन…

बीकानेरNidarindia.com पुष्करणा दिवस समारोह को लेकर तैयारियां परवान पर है। इसी कड़ी में सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से 9 व 10 अगस्त को आयोजित होने वाले दो दिवसीय पुष्करणा दिवस समारोह के पोस्टर का लोकार्पण रंगोलाई महादेव मंदिर परिसर में किया।

इस मौके पर डॉ. कल्ला ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और बुजुर्गों के प्रति सम्मान के लिए आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने सम्मानित होने वाली सभी प्रतिभाओं को अग्रिम बधाई देते हुए इनके उत्तरोतर प्रगति की कामना की। विंग के अध्यक्ष बीजी बिस्सा ने बताया कि 9 अगस्त को हरि हेरिटेज में प्रतिभाओं व बुजुर्गों के सम्मान के अलावा दस अगस्त को मां उष्टवाहिनी का पूजन व महाआरती की जाएगी।
इस दौरान महामंत्री सुभाष जोशी, दिनेश चूरा, मनमोहन पुरोहित, अजय व्यास, केशव प्रसाद बिस्सा, जितेन्द्र आचार्य, राकेश बिस्सा, अनिल जोशी, हिमांशु व्यास, सुमित जोशी आदि मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *