राजनीति : संगठन को मजबूत करना ही लक्ष्य, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले त्रिवेदी, काबिना मंत्री रहे मौजूद... - Nidar India

राजनीति : संगठन को मजबूत करना ही लक्ष्य, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले त्रिवेदी, काबिना मंत्री रहे मौजूद…

बीकानेरNidarindia.com अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी राजेश त्रिवेदी सोमवार को बीकानेर आए। उन्होंने डागा चौक स्थित पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो निर्णय सर्वसम्मति होगा वो हम लागू करेंगे। संगठन को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अलग कमरे में बैठकर सबकी भावनाओ को जाना।

काबिना मंत्री डॉ.बुलाकिदास कल्ला ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और संगठन चुनावों में भी लोकतांत्रिक प्रणाली से जो सर्व मान्य नाम होगा उसे अध्यक्ष बनाया जाएगा। इसके अलावा कल्ला ने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि आज हम सभी को इस बात को समझना होगा की जिला अध्यक्ष का दायित्व उस व्यक्ति को मिलना चाहिए जो सर्वमान्य हो। आप सभी विश्वास रखे जो आपकी भावनाएं होगी उसी के अनुरूप जिला अध्यक्ष होगा।

बैठक में मकसूद अहमद, जिया उर रहमान आरिफ, माशूक अहमद, चेतना चौधरी, सुनीता गौड़, देवेंद्र बिस्सा, नितिन वत्सस, राजकुमारी व्यास, रमेश व्यास, नंदलाल जावा, हजारी देवड़ा, रवि पारीक, फिरोज भाटी, राजू देवी व्यास,सुमित कोचर, मगन पनेचा, रमजान अली कच्छावा, सांगीलाल वर्मा, अनिल कल्ला, उमा सुथार, राहुल जादुसंग्त ने भी विचार रखे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन श्रीलाल व्यास ने किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *