बीकानेरNidarindia.com मुस्लिम समाज क्रिकेट प्रतियोगिता आज से रेलवे मैदान में शुरू हुई। नागौरी लौहार समाज के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदीप गोदारा नगरासर ने पहली गेंद खेलकर किया। पहले दिन तीन मैच हुए। इसमें तेलीयान समाज, छिंपा समाज जूनियर और भिस्ती समाज,कर्मिसर भुट्टा, लौहारकॉलोनी, डारान समाज की टीमों ने भागीदारी निभाई।
इस मौके पर मोहम्मद रफीक, शौकत अली, इकरामुदीन लौहार,अकरम भाई,मोहम्मद सईद हैदर, शाहनवाज सय्यद, महबूब कायमख्यानी, पांचीलाल, धर्मा विश्नोई, हैप्पी गहलोत, भवानी सिंह सोढा, मोइन खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
Post Views: 74