बीकानेरNidarindia.com जामसर थाना क्षेत्र में लगे एक निजी कंपनी के सोलर प्लांट में से स्लेब कैबल की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई नूरसर स्थित उक्त प्लांट पर सुरक्षा प्रभारी सुमेरसिंह पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब 1 बजे सोलर प्लान्ट से 6 से 7 क्विटल स्लेब केबल सुभाष नामक व्यक्ति और अन्य लोग चुराकर ले गए। इनकी कीमत करीब 60-70 हजार रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज अनुसंधान शुरू किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने लूणकनसर वृत्ताधिकारी नारायण कुमार बाजिया के सुपरविजन में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई। इस दौरान थानाधिकारी इन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक सुरजाराम,अजय सिंह, शीशपाल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौका निरीक्षण किया।
साथ ही मुखबीर की सूचना के आधार पर २० जुलाई को ही आरोपियों को धरदबोचा, इसमें अनूपगढ़ निवासी हरदीप सिंह मेहरा, अनूपगढ़ निवासी सुभाष मेघवाल, रावलामंडी निवासी नन्दलाल बावरी को चोरी में उपयोग लिए गए वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में इन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर,सुरजाराम सउनि, अजय सिंह, शीशपाल आदि शामिल रहे।