बीकानेरNidarindia.comआजादी का अमृत महोत्सव के तहत जयपुर स्टेशन से एक जुलाई को रवाना की गई रेलवे सुरक्षा बल की एलईडी वैन रविवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पर थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित आरपीएफ के जवानों ने इस वैन की अगुवाई की। वैन के साथ आरपीएफ का बैंड़ भी है।
बीकानेर स्टेशन के दूसरे प्रवेशद्वार के बाहर पहुंची एलईडी वैन में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल पुलिस की कार्यशैली को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही आमजन को आजादी के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह जनजागरुकता रथ एक जुलाई को जयपुर रवाना हुआ था, यह ७५ स्टेशनों से होकर गुजरेगा। यह २ अगस्त को पुन: जयपुर पहुंचेगा। इसका मुख्य उददेश्य लोगों को आजादी के महत्व से रूबरू कराना है। इसका प्रदर्शन बीकानेर स्टेशन के अलावा जूनागढ़, पुलिस थानों सहित अन्य स्थानों पर किया जाएगा।
बैंड़ पर गूंजी स्वर लहरियां…
बीकानेर स्टेशन पर आरपीएफ के बैंड़ ने देश भक्ति गीतों की मधुर धुनों की प्रस्तुतियां दी।