बीकानेरNidarindia.com गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का बठिण्डा तक विस्तार किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बठिण्डा स्टेशन तक विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 12556, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल गुरुवार सिरसा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पदम जैन, अपर मंडल प्रबंधक एन के शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस गोरखपुर से प्रतिदिन शाम ०४:३० बजे रवाना होकर अगले दिन 12.40 बजे बठिण्डा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस बठिण्डा से प्रतिदिन ०२:०० बजे रवाना होकर अगली सुबह 09.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।