बीकानेरNidarindia.com राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग की ओर से पुष्करणा दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर एक बैठक ब्रह्म बगेचा में हुई।
अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजी बिस्सा ने बताया कि 9 अगस्त को होने वाले इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले होनहारों का सम्मान किया जाएगा।
साथ ही खेलकूद राजकीय सेवा में चयनित होकर कार्यग्रहण करने वालों,75 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के समाज के गणमान्यों व दम्पतियों,समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों, देश व विदेश स्तर पर समाज के नाम का परचम फहराने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 31 जुलाई तक नाम मांगे गए हैं।
बैठक में सुभाष जोशी,वीरेन्द्र किराडू,विजय आचार्य,केशव प्रसाद बिस्सा,मनोज व्यास,दिनेश चूरा,मनमोहन पुरोहित मौजूद रहे। इसके लिए इच्छुक अपने नाम 8560002753,9828434041,9468768535 के वाटसएप नंबर पर भेज सकते है।