राजस्थान : रीट परीक्षा को लेकर हरकत में आया शासन, परीक्षार्थियों को 6 दिन मिलेगी निशुल्क परिवहन सेवा, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश... - Nidar India

राजस्थान : रीट परीक्षा को लेकर हरकत में आया शासन, परीक्षार्थियों को 6 दिन मिलेगी निशुल्क परिवहन सेवा, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश…

जयपुरNidarindia.com रीट परीक्षा को लेकर शासन अलर्ट हो गया है। परीक्षार्थियों को दी जाने वाली परिवहन सेवाओं से लेकर व्यवस्थाओं तक की समीक्षा की जा रही है।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा-2022 में भाग लेने के लिए 23 व 24 जुलाई के दो दिन पूर्व और बाद (कुल 6 दिन तक) नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके समीप स्टेशन से ट्रेन व बसों की व्यवस्था भी की जाएगी।

शर्मा सोमवार को यहां शासन सचिवालय में परीक्षार्थियों के परिवहन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों व एजेंसीज के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रीट परीक्षा का आयोजन त्रुटि-रहित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कार्मिकों को फोटो पहचान पत्र एडीएम (अतिरिक्त जिला कलक्टर) द्वारा ही जारी किए जाए जिससे परीक्षा आयोजन में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित हो।

शर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब इत्यादि राज्यों से आने वाले परीक्षार्थीयों के निवास क्षेत्रों की सूची रेलवे को शीध्र उपलब्ध कराऐं जिससे उनके समीप रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिवहन उपलब्ध हो।

 

मुख्य सचिव ने कहा कि रीट के आयोजन में 86 प्रतिशत परीक्षार्थियों को प्रथम वरीयता के अनुरूप जिला मुख्यालय का आवंटन किया गया है, अत: अधिकतर परीक्षार्थियों का जिले के भीतर ही आवागमन होगा। इसलिए रोडवेज के अधिकारी सरकारी के अतिरिक्त निजी बसों की व्यवस्था भी करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थीयों को परीक्षा में भाग लेने के लिए 23 व 24 जुलाई के दो दिन पूर्व एवं बाद (कुल 6 दिन तक) नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल शिक्षा) पवन कुमार गोयल ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि 23 व 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में 15, 66, 992 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13, 65, 831 राजस्थान से है जिसमे लगभग 86 प्रतिशत को प्रथम वरीयता पर जिला मुख्यालय व लगभग 10 प्रतिशत को द्वितीय वरीयता के जिले का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि 2,01,161 (लगभग 12 प्रतिशत) परीक्षार्थी अन्य जिलों से परीक्षा देने आएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से की-पेड युक्त मोबाईल परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक के पास ही रहेगा।

बैठक में राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक लॉ एण्ड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया, परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *