बीकानेरNidarindia.com ट्रेन के जरिए पार्सल भेजने वालों के लिए अच्छी खबर! अब उनका सामान जैसे ही लोड होगा, उनके मोबाइल पर उसका मैसेज आएगा। साथ ही पहुंचने पर भी मैसेज आएगा। साथ ही एसएलआर लीज पर देने की प्रक्रिया भी ई-ऑक्शन के माध्यम से ऑन लाइन की गई।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल ने पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। अब पार्सल इधर-उधर खौजना नहीं पड़ेगा, उसे आसानी से ट्रेक किया जा सकेगा। समय पर उपयुक्त व्यक्ति तक पार्सल-सामान पहुंच जाएगा। पार्सल परिवहन करने वाले एसएलआर को लीज पर देने की प्रक्रिया भी ई-ऑक्शन के माध्यम से ऑन लाइन कर दी गई है।
इन ट्रेनों में शुरू…
अभी लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में दो एसएलआर को ई-ऑक्शन से लीज पर दिया गया है, आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों को भी ई-ऑक्शन से एसएलआर आवंटित किए जाएंगे। इन प्रक्रियाओं को ऑन लाइन करने से एसएलआर लीज पर लेने वाले व्यापारियों और पार्सल भेजने वाले ग्राहकों को अत्यधिक सुविधा होगी। इससे पार्सल या लगेज को ट्रैक करने में भी सुविधा होगी। सामान लोड होते ही बुक करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा और गंतव्य पर पहुंचने के बाद भी उसको उसी माध्यम से सूचित किया जाएगा। पार्सल विभाग में लगेज बुक करने के बाद उसके ट्रेन में चढऩे से लेकर पहुंचने तक की सारी जानकारी ग्राहक के मोबाइल पर उपलब्ध होगी।