बीकानेरNidarindia.com गुरु पूजन-वंदन का पर्व गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को मनाया जाएगा। इसको लेकर मंदिरों और मठों में तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं इसी दिन से संत-महात्माओं के चातुर्मास शुरू होंगे। गुरु पूर्णिमा को लेकर बीकानेर में विशेष तैयारियां चल रही है। मंदिरों में विशेष पूजन होंगे, महा आरती और भंडारे के आयोजन होंगे। वहीं शिष्य अपने गुरुजनों का पूजन करेंगे। उन्हें उपहार भेंट करेंगे।
खास है महत्व…
पंचागकर्ता पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार गुरु पर्व पर गुरजनों के पूजन का खास महत्व है। इस दिन गुरु पूजन करने से जीवन में कई संकटों से मुक्ति मिलती है। भागवतचार्य पंडि़त दुर्गादत्त व्यास के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा पर ग्रहों की शुभ स्थिति रहेगी। ऐसी मान्यता है कि गुरु पूजन से जातक की कुंडली में गुरु दोष व पितृदोष समाप्त होता है। पंडित व्यास के सान्न्ध्यि में बिस्सा चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शिष्य गुरु पूजन करेंगे।
गणेश धोरा पर होगा विशेष पूजन
गुरु पूर्णिमा पर पंडि़त शिव भगवान के सान्निध्य में भीनासर स्थित श्री गणेश धोरा पर विशेष अनुष्ठान होगा।
श्री गणेश मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगवानगुरू गणेश का विशेष श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। साथ ही भगवान श्री गणेश मंदिर पर रंग-बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की जाएगी। इस मौके पर रात को शहर ख्यातिनाम कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।