जयपुरNidarindia.com प्रदेश में घूसखोरी से सरकारी कार्मिक बाज नहीं आ रहे हैं! मंगलवार को भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनूपगढ जिले में राजस्थान पथ परिवहन निगम में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध लगाए गए अवैध सवारियों के रिमार्क सम्बन्धी फैसला उसके पक्ष में उच्चाधिकारियों से करवाने की एवज में वरष्ठि सहायक भूपराज पारीक उससे 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
इस पर श्रीगंगानगर के उप पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सोनी ने शिकायत का सत्यापन कराया, इसके बाद पुलिस निरीक्षक विरेन्द्र सीला ने टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई की! इसमें पारीक रंगे हाथों पकडा गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।