राजस्थान : सुहाना हुआ रविवार, बीकानेर में जमकर बरसे मेघ... - Nidar India

राजस्थान : सुहाना हुआ रविवार, बीकानेर में जमकर बरसे मेघ…

बीकानेरNidarindia.comगर्मी से बेहाल लोगों के लिए रविवार का दिन सुहाना रहा। मौसम के बदले मिजाज के बाद जमकर मेघ बरसे। गली-मोहल्ले तरबतर हो गए, नाले-नालियां उफान मारने लगी।

सड़कों पर पानी का दरिया बह गया। दोपहर के समय हुई तेज बारिश ने गर्मी से निजात दिलाया। हलांकि शनिवार शाम को भी बारिश हुई थी, लेकिन रविवार दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार है।

जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के बामनवाली गांव में तेज बारिश से रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी बह गई। सूचना मिलने पर रेलवे के कार्मिक मौके पहुंचे और मार्ग को दुरुसत किया। कस्बे में बारिश लगातार हो रही है। तेज बारिश के कारण रेल पटरियां पानी में डूब गई थी। गांव में तेज बारिश के बाद जनजवीन के साथ ही मवेशियों के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। इसके अलावा बीकानेर के छत्तरगढ़,डूंगरगढ़, बज्जू, चूरू सहित क्षेत्रों में भी बारिश होने के समाचार है।

कीचड़ से अटी सड़कें…


बीकानेर के शहरी क्षेत्र में पानी निकासी की लचर व्यवस्था के चलते मुख्य मार्गों पर कीचड़ पसरा पड़ा है। इससे राहगीरों को गुजरने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार शाम और रविवार दोपहर में हुई बारिश के चलते जगह-जगह पर पानी एकत्रित हो गया है। नाले-नालियां ओवर फ्लो होकर पानी सड़कों पर निकल आय है। खासकर निचले इलाकों, कच्ची बस्तियों में स्थिति बदतर है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *