शिक्षा : स्कूलों में 'गुड टच बैड टच' की दी जानकारी, बताया स्वच्छता का महत्व, शक्ति अभियान के तहत हुई पहल... - Nidar India

शिक्षा : स्कूलों में ‘गुड टच बैड टच’ की दी जानकारी, बताया स्वच्छता का महत्व, शक्ति अभियान के तहत हुई पहल…

बीकानेरNidarindia.com शक्ति अभियान के तहत जिले के स्कूलों में शनिवार को ‘गुड टच बैड टच’ और ‘माहवारी स्वच्छता प्रबंधन’ की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला स्तर पर प्रशिक्षित एक हजार मास्टर ट्रेनर्स ने गांव-गांव और शहरों में लाखों बच्चों को जागरुक किया।

यह अभियान प्रत्येक शनिवार को चलेगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर स्कूलों में दोनों विषयों पर जानकारी के लिए प्रार्थना सभाओं के दौरान विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छे और बुरे स्पर्श से अवगत करवाया गया और अभिभावकों को जागरुक रहने का आह्वान करने के साथ इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।

मास्टर ट्रेनर्स की ओर से माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने तथा ऐसा नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। साथ ही माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहने का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि शक्ति अभियान के तहत पांच विषयों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें ‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नामÓ, ‘आई एम शक्ति कॉर्नर एवं वॉल ऑफ इंस्परेशनÓ, ‘शक्ति ई-मैगजीनÓ, ‘एनीमिया फ्री बीकानेरÓ तथा ‘गुड टच बैड टच एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन मुख्य हैं।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के एक हजार शिक्षकों को गत दिनों जिला स्तर आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर भी कार्यशालाएं हुई। अब जुलाई के पहले चारों शनिवार को समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं के दौरान गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले के 758 स्कूलों में 1 हजार 827 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। यह दक्ष कार्मिक दोनों विषयों के संबंध में अलख जगाएंगे।

भोलासर बालिका विद्यालय में कार्यक्रम…

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर में बालिकाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें गुड टच, बैड टच विषय पर वार्ता हुई। इस दौरान अध्यापिकाओं ने महावारी स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश पोपली ने विचार रखे। कार्यशाला में सुधा सांखला, चंचल देवी, उमेश बोहरा सहित अध्यापकों ने संबंधित विषय पर विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी निभाई।

लेडी एल्गिन स्कूल में कार्यशाला…

शक्ति अभियान की श्रृंखला में शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वामी दयानंद मार्ग (लेडी एल्गिन) में गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर स्कूल स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश पडि़हार और स्कूल प्राचार्य डॉ. जागृति पुरोहित मौजूद रहे।

महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं चाइल्ड हैल्पलाइन की सुमन ने गुड टच बैड टच के बारे में प्रशिक्षण दिया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने शक्ति अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही। वक्ताओं द्वारा जिले में जन्म के समय घटते लिंगानुपात, महिलाओं में खून की कमी की स्थिति के बारे में बताया गया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *