बीकानेरNidarindia.com प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक की ओर से हाल ही में प्रबोधक कैडर की पदोन्नति से संबंधित आदेश जारी किए है। दूसरी ओर प्रबोधक संघ ने इसका विरोध जताया है।
संगठन ने आदेश को तत्काल प्रत्याहारित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलौत की ओर से बीते साल जून में जारी किए गए आदेश की मंशा और राजस्थान पंचायती राज प्रबोधक सेवा अधिनियम 2008 के पदोन्नति प्रावधान के अनुसार ही प्रबोधक कैडर की पदोन्नति कर वरिष्ठ प्रबोधक पद पर द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष मिडिल स्कूल हेडमास्टर अथवा सैकंडरी सेटअप में विषय अध्यापक पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए।
संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.गोयल एवं निदेशक गौरव अग्रवाल को ज्ञापन देकर मांग की है कि शिक्षा विभाग के नव नियुक्त मीडिल स्कूल हैडमास्टर्स को सैकंडरी सैट अप मे भेजकर वरिष्ठ प्रबोधको के लिए स्थान रिक्त करने, प्रबोधक कैडर की सिक्स.डी. कर वरिष्ठ प्रबोधक को विषयाध्यापक द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष पद पर लगाने,अनुबंध आधारित सेवाओं को प्रबोधक सेवा में जोडऩे समस्त विभागीय प्रतिनियुक्तियों में शामिल करने की मांग की।
इस आदेश से प्रदेश में सेवारत 25 हजार प्रबोधकों में भारी रोष व्याप्त है, सरकार ने न्यायोचित पदोन्नति नहीं की तो प्रदेश के 25 हजार प्रबोधक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।