बीकानेरNidarindia.com उदयपुर में बीते दिनों हुई ह्दयविदारक घटना के विरोध में शुक्रवार को संभाग में कई स्थानों पर बाजार बंद रहे। बीकानेर शहर में केईएम रोड, कोटगेट, स्टेशन रोड सहित मुख्य बाजारों को व्यापारियों ने स्वेच्छा सेबंद रखा।
इस दौरान पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ तैनात रही। वहीं दिनभर पुलिस की अलग-अलग टीमें मुख्य बाजारों में गश्त पर रही। वहीं रेंज प्रभारी एडीजी ए. पोन्नुचामी बीकानेर में रहे और उन्होंने कैमरों की मदद से कई क्षेत्रों के हालातों पर निगरानी रखी। बंद का आह्वान टेलरिंग एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने किया था। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार बंद रख कर लोगों ने अपना विरोध जताया चूरू जिले में भी बाजार पूरी तरह और शांतिपूर्ण बंद रहे।
हालातों पर रखी नजर…
बंद के दौरान एडीजी पोन्नुचामी और आइजी ओमप्रकाश ने अभय कमांड सेन्टर पहुंचकर, वहां से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हालातों पर निगरानी रखी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी बाजारों में गश्त कर हर स्थिति पर पैनी निगाह रखी।