बीकानेरNidarindia.com राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में प्रांतीय अध्यक्ष बन्नाराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि अर्से से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं, उनको भरा जाए। मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यालय के लिए जल्द ही नया कैडर बनाकर स्थायी भर्तियां की जाए। महामंत्री यतीश वर्मा ने शिक्षक समाज को और अधिक गंभीरता से अपनी महती भूमिका निभाने पर बल दिया।
आचार्य सलाहकार मंडल अध्यक्ष…
बैठक के दौरान कई पदों पर प्रदेश कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। इसमें प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष पद पर बीकानेर के सुभाष चंद्र आचार्य को मनोनीत किया गया। आचार्य ने संगठन को मजबूती मजबूती प्रदान करने की बात कही। बीकानेर के जिला अध्यक्ष आनंद पारीक,प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा,कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने खुशी जाहिर की। जिलाध्यक्ष पारीक ने विश्वास दिलाया कि इस वर्ष की नई प्रदेश कार्यकारिणी पूरे राज्य में शिक्षक समाज में नए आयाम पैदा करेगी जिससे शिक्षक कल्याण और शिक्षा का विकास होगा।