जयपुरNidarindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो घूसखौर पर शिकंजा कस रहा है। प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले की थानागाजी तहसील के किशोरी हल्का के पटवारी प्रकाश चंद मीणा को एक परिवादी से ५० हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि खातेदारी कृषि भूमि का सीमाज्ञान, पैमाईश करने की एवज में प्रकाश चंद मीणा ने 60 हजार रुपए रिश्वत की राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया, इसके बाद पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद एवं उनकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुये प्रकाश चंद मीणा पुत्र कैलाश चंद मीणा निवासी ग्राम अंगारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।