बीकानेरNidarindia.com नहरबंदी खुलने के बाद से ही लोगों के घरों में मटमैला, बदरंग पानी की आपूर्ति हो रही है। इसकी शिकायत कई मोहल्लों से आ रही है। शहरी क्षेत्र में लगातार यह शिकायत आ रही है। बुधवार को कई मोहल्ला में मटमैला सा पानी लोगों के घरों में आया है, मिट्टी घुली होने सा दिखता है।
शहरी क्षेत्र में आज सुबह हुई जलापूर्ति की दौरान नथानी सराय, चूनगरान मोहल्ला, बिस्सा चौक, डागा चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में इसी तरह के पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोग आशंकित है। वहीं बीते दिनों व्यास कॉलोनी में भी लोगों ने भी इस तरह के पानी की आपूर्ति को लेकर रोष जताया था।
नथानी सराय निवासी बाबूलाल जोशी ने रोष जताते हुए कहा कि पानी का रंग साफ नहीं है, इस तरह के पानी की आपूर्ति कई दिनों से हो रही है। जलदाय विभाग को इसकी सुध लेनी चाहिए। गौरतलब है कि नहरबंंदी के दौरान करीब एक माह तक शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हुई थी, नहरबंदी खुलने के बाद से अभी तक स्वच्छ पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।