जयपुर.दिल्ली डेस्कNidarindia.com केन्द्र सरकार की सेना भर्ती के लिए प्रस्तावित नई योजना अग्निपथ के विरोध की आग देश के कई राज्यों तक पहुंच चुकी है। योजना को लेकर देश युवाओं में जबर्दस्त रोष है। आक्रोश में यह युवा हिंसक तरीका प्रदर्शन रहे हैं, इसमें देश की सम्पत्ति को नुकसान हो रहा है।
खासकर ट्रेनें जलाई जा रही है, देश के करीब एक दर्जन राज्यों में इन दिनों विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बीते तीन दिनों में प्रदर्शनकारियों ने अब तक कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। योजना को लेकर ऐसा बवाल है कि ट्रेन, बस और रेलवे स्टेशन तक आग से सुलगते दिख रहे हैं।
कई राज्यों में बंद का आह्वान है, छात्र संगठनों ने 24 घंटे के बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से बुलाया गया है। इसी बीच इस प्रदर्शन को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह 11:30 बजे अधिकारियों साथ बैठक बुलाई है। हलांकि अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में कइयों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इसके चलते बिहार के उन जिलों में इनटर नेट बंद कर दिया गया है जहां पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
राजस्थान में विरोध, समर्थन…
राजस्थान के कई जिलों में योजना को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। भरतपुर और सीकर में युवाओं की भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्थरबाजी और तोड़-फोड़ भी की गई। वहीं दूसरी ओर शिक्षा नगरी कोटा में अग्निपथ योजना के समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों ने रैली निकाल कर समर्थन दिया।