बीकानेरNidarindia.com जिले के तीन मंत्री शुक्रवार को बीकानेर में रहेंगे। इसमें शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल बीकानेर आंएगे।
शिक्षा, कला संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला गुरूवार रात को जयपुर से ट्रेन में प्रस्थान कर शुक्रवार को सुबह 4:10 बजे बीकानेर पहुचेंगे। वे यहां शुक्रवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल गुरुवार रात्रि को बीकानेर पहुंचेंगे और शुक्रवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
आमजन से मिलेंगे ऊर्जा मंत्री…
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को बीकानेर पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक सर्किट हाऊस में आमजन से मुलाकात करेंगे। ऊर्जा मंत्री शनिवार एवं रविवार 18 व 19 जून को श्रीकोलायत एवं बीकानेर के स्थानीय कार्यक्रमों भाग लेंगे। रविवार शाम को ही 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।