बीकानेरNidarindia.com अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का गुरुवार को प्रस्तावित आमरण अनशन अब स्थगित कर दिया गया है। संगठन के पदाधिकारियों से बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने मुलाकत वार्ता की। इस दौरान मांगों को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की चेतावनी के बाद से ही शिक्षा विभाग प्रशासन हरकत में आ गया था। प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि उक्त चेतावनी के बाद शिक्षा मंत्री ने निदेशक को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद निदेशक ने वार्ता के लिए बुलाया। इसमें प्रमुख रूप से संघ के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने तथ्य रखते हुए बिंदुवार अवगत कराया ।
निदेशक ने सभी 11 मांगों पर सहमति जताई और निर्णय लिया गया कि शासन स्तर की मांग पर प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे साथ ही निदेशालय स्तर पर शेष सभी मांगों पर निर्णय किया जाएगा। इसके बाद संगठन ने आमरण अनशन को स्थगित करने का निर्णय किया।
प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, राजेश व्यास, कमल नारायण आचार्य, विष्णु दत्त पुरोहित,ओम विश्नोई, नीरज भटनागर, राजेश पारीक एवं नवरतन जोशी शामिल रहे।