राजस्थान : अगले सप्ताह आ सकता है प्री मानसून, वहीं कई जिलों में आंधी की संभावना... - Nidar India

राजस्थान : अगले सप्ताह आ सकता है प्री मानसून, वहीं कई जिलों में आंधी की संभावना…

जयपुर.Nidarindia.com प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी लोगों को झुलसा रही। गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल है। साथ ही तापमान भी 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी बीच मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह(10 जून के बाद) तक प्री मानसून सक्रिय हो सकता है। वहीं करीब एक दर्जन जिलों के लिए आंधी का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून

देश के पूर्वाेत्तर राज्य मेघालय,असम, त्रिपुरा सहित तमाम राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। इसके बाद से ही राजस्थान में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राज्य में बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और राजस्थान में मानसून में बारिश लाती हैं।

शनिवार को इस शहर के रहे तीखे तेवर

गर्मी सितम ढा रही है, इस बीच पानी-बिजली की किल्लत आग में घी डालने का काम कर रही है। साथ ही जयपुर, गंगानगर, सीकर, जोधपुर सहित शहरों दिन में लू के थपेड़े चल रहे हैं। शनिवार को सामने आए परिवााम में सबसे गर्म शहर धौलपुर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन शहरों में गर्मी का सितम..

प्रदेश के कई जिलों में इदन दिनों गर्मी का सितम है। इसमें मुख्य रूप से गंगानगर, धौलपुर के अलावा आज 7 अन्य जिलों में भी सूरज के तेवर तीखे है। इसके अलावा अलवर, सिरोही, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानी, करौली और टोंक के बनस्थली में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग जयपुर केन्द्र की माने तो राज्य में 5 जून

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, टोंक, करौल्ी, दौसा, हनुमानगढ़, गंगागनगर आदि जिलोंम्र्र में रविवाार से धूलभरी आंधी चल सकती है। वहीं 6-8 जून तक राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *