जयपुरNidarindia.comराज्यसभा सभा चुनाव से पहले कांग्रेस में किरकिरी चल रही है। पार्टी के लिए चुनाव चुनौती सी बनता जा रहा है, पार्टी के विधायकों व अन्य नेताओं में असंतोष के भाव बढ़ते दिख रहे हैं, तो कइयों के बगावती स्वर मुखर भी हो रहे हैं।
पूर्व में जहां मंत्री नाराजगी जता चुके हैं, तो अब दो विधायकों का असंतोष सामने आ रहा है। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा तीखे तेवर दिखा रहे हैं। दो विधायकों ने साफतौर पर कहा है उनको न्याय नहीं मिला। विधायक गिर्राज सिंह ने कहा कि झेलना पड़ रहा है मुकदमे का दंश, यह सरकार बचाने का पुरस्कार है।
उन्होंने साफतौर पर कहा कि वे उदयपुर क्यों जाए? वफादारी दिखाने के बाद भी गलत मुकदमा हुआ, अब ईश्वर ही न्याय करेगा। मलिंगा ने मायावती की तारिफ करते हुए कहा कि उन्होंने ने नेता बनाया था, पहले टिकट दिया था, इसमें कांग्रेस का क्या रोल है? वहीं विधायक और एसी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार पर आए संकट के एक साल बाद तक किसी ने हाल-चाल नहीं पूछा। हमारे साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए, इसका दर्द तो है। इसके बावजूद पार्टी के साथ रहे, लेकिन न्याय नहीं हुआ।