शिक्षा : ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर के 147 स्कूल क्रमोन्नत, जारी हुई स्वीकृति - Nidar India

शिक्षा : ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर के 147 स्कूल क्रमोन्नत, जारी हुई स्वीकृति

बीकानेरNidarindia.com मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत प्रदेश की ग्राम पंचायत मुख्यालय के १४७ राजकीय प्राथमिक विद्यालय को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जा रहा है।

शनिवार को राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति जारी की। प्रारम्भिक शिक्षा निदेश गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 से प्रारम्भ किया जाएगा। क्रमोन्नत विद्यालय में शुरू में कक्षा 6 संचालित की जाएगी, लेकिन पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 व 8 भी साथ ही प्रारम्भ की जा सकेगी।

क्रमोन्नत विद्यालय में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदण्डानुसार किया जाएगा, इन विद्यालयों में कमरों का निर्माण समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड, एमपीएलएडी अथवा जन सहयोग के माध्यम से कराया जाएगा, क्रमोन्नत विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के रा.प्रा.वि.,रा.उ.प्रा.वि., जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक है, उन विद्यालयों से अध्यापक (रु-2) के 03 शिक्षक (नामांकन के आधार पर) लगाया जाना सुनिश्चित कराएं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *