बीकानेरNidarindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार को सागर रोड स्थत 220 केवी सब स्टेशन पर विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक बाधित रहेगी।
इस दौरान पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागनेचीजी बाजार व स्कीम, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी सेक्टर 7. सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, साई बाबा मंदिर, सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-6,7, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेलवे क्वार्टर, यातायात थाना, रानी बाजार रोड 1 से 12 इंडस्ट्रियल एरिया, भैरूंजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्पलेक्स, गणपती प्लाजा, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ़ किला, चौतीना मौहल्ला, हेड पोस्ट ऑफिस, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर),
समता नगर, करनी नगर सेक्टर ए, बी, डी, ई, आरएसी कॉलोनी, तीर्थम, नगर निगम, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, अग्रवाल स्कूल, महरानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्क्स, एफ.एम, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, केला माता, राधे श्याम, हरीजन बस्ती, यादव कॉम्पलेक्स, वीर दुर्गा दास सर्किल, राजपूत हॉस्टल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, नवल सागर, रथ खाना कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एसबी आई बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी न.8. सर्किट हाउस, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, एसीबी. एस. बी.बी.जे. बैंक, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द्रा भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भूटटों का कुआं, फातीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोटस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, एमएस छात्रावास के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक,
मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, एग्रीक्लचर, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, आर. के पुरम, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फ्रेश, जेएनवी सेक्टर 56, डीपीएस, फीडी 15, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हास्टल, वैशाली पूरम, 220 केवी जीएसएस द्वारकापुरी, फीडर न. 1.,आकाशवाणी, बीबीएस स्कूल, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, एलआईसी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 6,7,8, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, सूयो कूंज, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिव बाडी गांव, हिममतसर एग्रीक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, उदयरामसर गांव, बाई पास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एनएच 89 हनुमान मंदिर, बरसिंहसर बाई पास, जयपुर रोड बाई पास, दादाबाडी मंदिर, 1.2, गुलाब बाग़, बड़ा बाग़, सहेलियों की बाड़ी, वृन्दावन मैन ऑफिस, शास्त्री पार्क, सागरु, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागी नाडा, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, सूरज हॉल, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल,
बांद्रा बास, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रीस्तान, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड न. 7, भैरूंजी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एस.बी.बी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ ऑफिस, आखो का अस्पताल, फोरटिज हास्पिटल, रानी बाजार वाटर वर्क्स, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, गोल मार्केट, मूर्ति सर्किल के पास का एरिया, जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 से 5, जयपूर रोड बीएसएफ, चर्च, सांगलपुरा, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 3.4.5, इनकम टैक्स क्वाटर्स सेक्टर 8, अंबेडकर सर्किल, एक्सरे गली, डीआरएम ऑफिस के आस पास का क्षेत्र, मॉडर्न मार्केट, डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आदर्श कॉलोनी सादुलगंज आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।