राजस्थान : हौंसले के आगे बीमारी पस्त, राष्ट्रीय पैरातीरंदाजी में जीते दो सिल्वर पदक, कैंसर के सामने भी जज्बा कम नहीं, प्रशासन ने किया बेटी का सम्मान - Nidar India

राजस्थान : हौंसले के आगे बीमारी पस्त, राष्ट्रीय पैरातीरंदाजी में जीते दो सिल्वर पदक, कैंसर के सामने भी जज्बा कम नहीं, प्रशासन ने किया बेटी का सम्मान

बीकानेरNidarindia.com कहते है दिल में कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो, पूरा जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, ऐसा कर दिखाया है कि बीकानेर की बेटी नगमा ने, जो कैंसरी सरीखी बीमारी से झूर रही है। इसके बावजूद उसके हौंसले और दृढ़त संकल्प कम नहीं हुआ। नगमा ने राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। बीकानेर में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने नगमा का सम्मान किया।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि नगमा ने जिस दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से यह सफलता हासिल की है। वह एक मिसाल है और दूसरे खिलाडिय़ों और विशेषकर बालिकाओं के लिए वे एक प्ररेणास्रोत बन सकेगी। पवन ने कहा कि महज कुछ महीनों के प्रशिक्षण से ही नगमा यह सफलता हासिल की है और कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बाजजूद नगमा ने अपना लक्ष्य ऊंचा रखा और लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की। ऐसे उदाहरण कम ही मिलते हैं जब कैंसर जैसी बीमारी से लडऩे के बावजूद व्यक्ति अपने हौंसलों को टूटने नहीं दें। उन्होंने नगमा को अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करते हुए और मेहनत कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन नगमा की हर संभव मदद के लिए तत्पर है। नगमा ने हरियाणा के जींद में आयोजित नेशनल पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाले थे।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने सम्मान स्वरूप नगमा को मोदी डेयरी के अशोक मोदी की ओर से प्रदत 21 हजार रुपए का और जिला तीरदांजी संघ के अध्यक्ष विजय खत्री की ओर से व्यक्तिगत रूप से 11 हजार रुपए का चैक प्रदान किया। नगमा को बुके, प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। वर्तमान में नगर निगम बीकानेर में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत नगमा के कोच ने बताया कि महज 6 माह के प्रशिक्षण में नगमा ने यह उपलब्धि हासिल की। नगमा की इस उपलब्धि पर नगमा के स्टाफ ने भी खुशी जताई और कहा कि नगमा अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकेगी।

बेटियां बेटों से कमतर नहीं है, बस बेटियों को बराबरी के अवसर देने की जरूरत है। नगमा के कोच गणेश लाल व्यास व अनिल चांगरा ने कहा कि नगमा के स्वभाव में ही झुझारूपन है। उनमें अन्तराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनने की क्षमता है। इस अवसर पर नगमा ने कहा कि वे और मेहनत कर बीकानेर का नाम अन्तराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने का सपना देखती है। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, एडीएम (प्रशासन) ओम प्रकाश, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर अशोक, उपनिदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन, विजय खत्री ने भी नगमा को सम्मानित किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *