विदेश : युद्ध से बदल गई यूक्रेन की सूरत, अब खंडहर सा मंजर, पलायन लगातार जारी - Nidar India

विदेश : युद्ध से बदल गई यूक्रेन की सूरत, अब खंडहर सा मंजर, पलायन लगातार जारी

न्यूज डेस्कNidarindia.com कभी रोशनी से नहाए, चका-चौंध से भरे यूक्रेन की सूरत अब पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां हर समय चहल-पहल रहा करती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा।

वजह है बीते 100 दिन से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध। इस जंग के तबाही का ऐसा मंजर छाया है कि दूर तक वीराना सा हो गया है। वहीं इस युद्ध का असर दूसरे देशों पर भी पड़ा, खासकर अर्थ व्यवस्था पर प्रभाव रहा, इसके चलते भारत सरीखे देशों में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। यही नहीं युद्ध के चलते रुपए को डॉलर के मुकाबले गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। एक अनुमानित तौर पर भारत में सालाना महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 7.8त्न हो गई, जो मई 2014 के बाद सबसे ज्यादा है।

लोग कर रहे पलायन

रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के लाखों लोग पलायन के लिए मजबूर है। यूक्रेनी लगातार देश छोड़ रहे हैं। लोगों रूस की घेराबंदी करने के लिए पश्चिमी देश लगातार उस पर प्रतिबंधों का शिकंजा भी कस रहे हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *