जयपुरNidarindia.com राज्यसभा के चुनाव की तिथि समीप आ रही है, वहीं इस चुनाव को लेकर लोगों में भी उत्सुकता बढ़ गई है।
दूसरी तरफ दोनों प्रमुख पार्टियां अपना पूरा दमखम इस चुनाव के लिए लगा रखा है। अब यह चुनाव रोचक होता दिख रहा है। इसकी वजह है कि उद्योगपति सुभाष चंद्रा के भाजपा समर्थन से नामांकन दाखिले करना, आरएलपी पार्टी का चंद्रा को समर्थन देने की घोषणा।
इसके बाद से क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय विधायकों पर कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों की नजर है। अपनी अन्तरआत्मा की आवाज पर वोट करने की अपील भाजपा ने की है।
जयपुर में बुधवार और गुरुवार को कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण कैंप है। तीन जून से उदयपुर के उसी होटल में बाड़ाबंदी हो सकती है, जिसमें हाल में चिंतन शिविर हुआ था। इसमें निर्दलीय और समर्थक दलों के विधायकों को भी बुलाया गया है। वहीं मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। तीन जून तक नामवापसी हो सकेगी और 10 जून को मतदान होना है।