बीकानेरNidarindia.com सुजानदेसर क्षेत्र में ग्रीन फॉरेस्ट के नाम पर गोचर को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए जागरुक नागरिकों ने नगर विकास न्यास की मंशा का विरोध किया है। गोचर बचाने के लिए आगे आए लोगों ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पर्यावरण प्रेमियों ने रोष जताते हुए कहा कि गोचर भूमि से 1000 बीघा भूमि को हस्तांतरण करने की मंशा का विरोध जारी रहेगा।
श्री मुरली मनोहर भीनासर गोचर के अध्यक्ष कैलाश चंद सोलंकी ने रोष जताते हुए कहा कि बीकानेर नगर विकास न्यास की ओर से सुजानदेसर की गोचर को खुर्द-बुर्द करके वहां पर मनमर्जी से ग्रीन फॉरेस्ट विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। यह गोचर भूमि का अतिक्रमण है।
इस मौके पर बंशीलाल तंवर ने कहां की प्रशासन ग्रीनफॉरेस्ट के नाम पर जमीन को हड़पना चाहता है, हम किसी भी कीमत पर गोचर की किस्म को बदलने नहीं देंगे। गोचर विकास के सदस्य शिव कुमार गहलोत ने कहा कि जब गोचर वास्तव में ग्रीनफॉरेस्ट ही है, ऐसे में नगर विकास न्यास वर्तमान गोचर को ही विकसित करके उसे गो संरक्षण के लिए आरक्षित करें।
बीकानेर गौ सेवा संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने गोचर सरंक्षण व विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान मूलचंद श्यामसुखा, मनोज कुमार सेवग ,महावीर राकां, विनोद सिहाग, पार्षद अनूप गहलोत, मनोहर सिंह बाबा, प्रेम सिंह घुमांदा,जलज सिंह, सूरज प्रकाश राव, उमाशंकर सोलंकी, विजय कोचर, मालचंद जोशी, हरीश गहलोत, महेंद्र जोशी, यसविंदर चौधरी, भवानी सोलंकी, चर्तुभुज राजपुरोहित, मनोज भाटी, शम्भू पडि़हार, मुकेश पउि़हार, उमेश सोलंकी,राजू सोलंकी, गोपाल भाटी,धर्मेंद्र सोलंकी, कानसिंह राजपूत, सूरजा राम, संपत सिंह, लिखमी चंद जोशी, ईश्वरराम कुमावत, कमल, मूलाराम भाटी, राजकुमार उपाध्याय, बने सिंह, अशोक जोशी,हनुमान सुथार आदि शामिल हुए।