बीकानेरNidarindia.com नगर निगम में आयुक्त और महापौर में विवाद है, इसका असर बीते कई दिनों से दिख रहा है।
शुक्रवार को यह उस समय साफ हो गया जब साधारण सभा में स्वयं महापौर ही नहीं आई, ना ही उनके समर्थक पार्षद सदन में नजर आए। हलांकि विरोध करने वाले कुछ कांग्रेस के पार्षद भी सदन से दूर रहे।
जावा ने संभाला मोर्चा
महापौर की अनुपस्थिति में पार्षद नन्दलाल जावा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने पार्षदों की ओर से रखे प्रस्तावों को पारित किया। इसमें रोड लाइट्स, सफाई सहित कई कार्यों के प्रस्ताव भी पारित किए गए। उधर आयुक्त गोपालराम ने कहा है कि सभा वैधानिक है, जितने पार्षद आए उनकी मौजूदगी में बैठक हो सकती है।
Post Views: 73