बीकानेरNidarindia.com शिक्षा विभागीय कार्मिकों की लंबित मांगे पूरी नहीं होने से कर्मचारी वर्ग खफा है। बार-बार अपनी समस्याएं उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने के बाद भी समाधान नहीं मिलने से खफा कार्मिकों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय परिसर में ही सांकेतिक धरना देकर रोष जताया।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के तत्वावधान में लगाए गए धरने में 11 सूत्रीय मांग पत्र रखा गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य के नेतृत्व में दिए गए धरने में 115 कर्मचारियों ने एक दिवसीय आकस्मिक प्रार्थनापत्र दिए जो कि शिक्षा निदेशक को संघ के पत्र के साथ भेजे गए। आज के धरने को संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास संस्थापक, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश महामंत्री गिरीराज हर्ष, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश विश्नोई एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवरतन जोशी सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
पदाधिकारियों ने रोष प्रकट रोष जताते हुए निदेशक से कहा है कि मांगपत्र पर जो मांगे निदेशालय स्तर से निस्तारित हो सकती है उनके सम्बन्ध में आदेश प्रसारित कराएं, जो मांगे शासन स्तर की है उनके सम्बन्ध में समुचित सकारात्मक प्रस्ताव बनाकर भेजे। साथ ही चेतावनी दी कि यह कार्रवाई एक सप्ताह में नहीं की गई तो मजबूर होकर कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।