रेलवे : प्रयागराज-जयपुर ट्रेन का हुआ बीकानेर तक विस्तार, 25 मई को केन्द्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, लंबित थी मांग... - Nidar India

रेलवे : प्रयागराज-जयपुर ट्रेन का हुआ बीकानेर तक विस्तार, 25 मई को केन्द्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन, लंबित थी मांग…

बीकानेरNidarindia.com प्रयागराज-जयपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने की मांग एक अर्से से उठ रही थी।

अब यह क्रियान्वित हो रही है। बुधवार को इस ट्रेन का विस्तार बीकानेर से होने जा रहा है। बीकानेर-जयपुर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04707, बीकानेर-जयपुर उद्घाटन स्पेशल (वाया चूरू-सादुलपुर-लोहारू-सीकर) रेलसेवा 25 मई को बीकानेर से 09:00 बजे रवाना होकर शाम5:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नापासर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर,लोहारू, चिडावा, झुंझुंनू, नवलगढ, सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04708, जयपुर-बीकानेर उद्घाटन स्पेशल (वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूूरू) 26 मई को जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर ७:५५ बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  के अनुसार ट्रेन संख्या 04703, जयपुर-बीकानेर स्पेशल  (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को 27 मई से 30 सितंबर तक जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर शाम 7:55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04704, बीकानेर-जयपुर (वाया चूरू-फतेहपुर शेखावाटी) सप्ताह में 04 दिन प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को 27 मई से 30 सितंबर तक बीकानेर से 08:15 बजे रवाना होकर दोपहर 02:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04705, जयपुर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन, प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को 28 मई से 01 अक्टूबर तक जयपुर से 12:40 बजे रवाना होकर रात 10:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04706, बीकानेर-जयपुर (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को 26 मई से 29 सितंबर तक बीकानेर से 05:00 बजे रवाना होकर दोपहर02:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुंनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नोट:– (1) उपरोक्त स्पेशल ट्रेन जयपुर से जयपुर-प्रयागराज-जयपुर के मध्य अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी।
(2) यह विस्तार बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर के मध्य एक ही ट्रेन संख्या से 01 अक्टूबर से नियमित किया जाएगा, तब तक यह ट्रेन बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल के रूप में संचालित होगी।

इनमें होगा आंशिक परिवर्तन…

इस विस्तार के कारण कुछ ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल, बीकानेर-रतनगढ़ डीएमयू एवं इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया गया है।

इस तरह से होगी संचालित…

यह ट्रेन सप्ताह चार दिन वाया सीकर, फतेहपुर, शेखावटी,चूरू व सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर,झुंझुंनू, लोहारू, सादुलपुर, चूरू संचालित होगी।

इसमें फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व पॉवरकार श्रेणी के कोच होंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *