क्रिकेट (Cricket) में हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन आजकल गेंदबाज भी कम खतरनाक नहीं हैं। जहां गेंदबाज को सिर्फ एक बॉल चाहिए होती है किसी भी खिलाड़ी को आउट करने के लिए। वही एक बल्लेबाज को अर्धशतक और शतक बनाने के लिए बड़े ही संयम और कलात्मक तरीके से खेलना होता है। वनडे क्रिकेट में भी ऐसे बहुत से बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास के ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाए हैं
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) पांचवे नंबर पर मौजूद हैं। इंजमाम ने पाकिस्तान की तरफ से 378 एकदिवसीय (ODI) मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 137* रहा और कुल 11739 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 83 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि इंजमाम अजीबोगरीब तरीकों से रनआउट होने के लिए मशहूर है।