इन बल्लेबाजों ने 50 से भी कम गेंदों में ठोका शतक - Nidar India

इन बल्लेबाजों ने 50 से भी कम गेंदों में ठोका शतक

वनडे क्रिकेट में शतक लगाना बड़ी बात माना जाता है। अक्सर 100 या उससे ज्यादा गेंद खेलकर खिलाड़ी वनडे में शतक लगाते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट को टी20 की तरह खेलकर 50 से कम गेंदों में शतक जड़ा है। तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में –

एबी डी विलियर्स –
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम है। डी विलियर्स 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे जिसमें 09 चौके और 16 सिक्स शामिल थे। अपनी इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक पूरा किया था।

कोरी एंडरसन –
वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने जड़ा है। एंडरसन ने भी 2014 में वेस्टइंडीज में खिलाफ 47 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी जिसमे 06 चौके और 14 सिक्स शामिल थे। उस पारी में एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक पूरा किया था।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *