कार शोरूम में कर्मचारी के साथ मारपीट कर बदमाश चाबी छीनकर 25 लाख की नई कार लूटकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने जिले के विभिन्न मार्गों पर घेराबंदी करवाई। चार घंटे बाद 15 किमी दूर कार लावारिस मिली। घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आदतन अपराधी हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुबह 10.30 बजे जमोड़ी थाना के अधियार खोह स्थित आरआर मोटर्स एजेंसी में दो युवक बाइक से आए। एक बाइक लेकर चला गया। दूसरा एजेंसी में घुसकर कर्मचारी से 25 लाख कीमत की कार के संबंध में जानकारी लेने लगा। इसी दौरान उसने कर्मचारी पुरुषोत्तम वर्मा से कार की चाबी मांगी। चाबी नहीं देने पर कर्मचारी से मारपीट कर चाबी छीन ली और कार लेकर फरार हो गया। एजेंसी से कार लूट की सूचना पर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में नाकाबंदी के निर्देश दिए। साथ ही थाना जमोड़ी, कोतवाली एवं पुलिस लाइन के बल को लेते हुए टीमों का गठन कर मुख्यालय से बाहर जाने वाले मड़वास मार्ग, बहरी मार्ग, मझौली मार्ग, कमर्जी मार्ग पर सघन चेकिंग शुरू करवाई। इसी दौरान खजुरी कोठार मार्ग पर कार लावारिश हालत में खड़ी मिली।