क्या स्कूल एक बार फिर बंद होंगे! यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि भीषण गर्मी में लग रहे स्कूलों पर अभिभावकों की शिकायतें बढ़ती जा रहीं हैं। इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तो गर्मी में स्कूल चलाने की शिकायत और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों का संचालन बंद किए जाने की मांग पर मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय को बाकायदा नोटिस भी जारी कर दिया है. अभिभावक गर्मी के कारण स्कूल बंद करने और बेहद जरूरी होने पर ऑनलाइन क्लासेस लगाने की मांग कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसी गर्मी में भी प्रदेश भर में प्राइवेट स्कूल लग रहे हैं जबकि सरकारी स्कूल बंद हैं. अभिभावक प्राइवेट स्कूल भी बंद करने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले 15 अप्रैल से स्कूल बंद करने की बात कही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अभिभावकों की शिकायत के बाद भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे कर दिया है। इसके बाद भी बच्चे दोपहर 1 से 2 बजे तक ही घर पहुंच पा रहे हैं। दोपहर की यह चिलचिलाती धूप उनके लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।