देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC IPO) आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी। एलआईसी के शेयर बीएसई पर 81.80 रुपये डिस्काउंट यानी 8.62 फीसदी टूटकर 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। जबकि, एनएसई पर शेयर गिरावट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। रिकॉर्ड 6 दिनों तक खुले रहे एलआईसी के आईपीओ को लगभग हर कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। केंद्र सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। सरकार ने एलआईसी के शेयरों का प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इस हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी। इस राशि के साथ एलआईसी का निर्गम देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है।